भारत अपने संस्कृति और सभ्यता के लिए पूरी दुनिया में बहुत मशहूर है। भारत में बहुत से घने घने जंगल है इसलिए इसे एक हरा भरा देश कहां जाता है। भारत में कुल 7,08,273 का हिस्सा जंगलों से भरा पड़ा है।

भारत का जंगल का सबसे ज्यादा हिस्सा मिजोरम का है। भारत में बहुत से जंगल होने के कारण यहां आपको बहुत से वाइल्ड लाइफ देखने को मिल सकते है।

जानिए भारत की 5 सबसे बड़े जंगल, जहा रहते है सबसे खतरनाक जानवर |

1.सुंदरवन का जंगल । पश्चिम बंगाल In Hindi 
2. खासी के पहाड़ो का जंगल । मेघालय In Hindi 
3. नामडाफा जंगल । अरूणांचल प्रदेश In Hindi 
4. जिम कार्बेट नेशनल पार्क । उत्तराखंड In Hindi 
5. गिर का जंगल । गुजरात In Hindi 


1. सुंदरवन का जंगल । पश्चिम बंगाल In Hindi 

पश्चिम बंगाल में स्तिथ सुंदरवन भारत का सबसे खतरनाक जंगल माना जाता है। ये जंगल गंगा नदी के डेल्टा पर स्तिथ है। सुंदरवन की डेल्टा में ही भारत की पवित्र नदी जैसे गंगा ब्रह्मपुत्र नदिया आके मिलती है।

सुंदरवन का जंगल रॉयल बंगाल टाइगर के लिए बहुत ही मशहूर है। यहां खारे पानी के कारण बहुत अधिक मात्रा में मगरमच्छ पाए जाते है।सुंदरवन का जंगल भारत और बंगाल दोनो देशों में पड़ता है।सुंदरवन की जमीन बहुत दलदली होने के कारण यह जंगल बहुत ही हरा भरा दिखाई देता है।

2.खासी के पहाड़ो का जंगल । मेघालय In Hindi 

इसे भारत का तीसरा सबसे बड़ा जंगल माना जाता है। ये भारत के मेघालय के राज्य में खासी की पहाड़ियों पर स्तिथ है। मेघालय में स्तिथ ये जंगल बहुत दूर दूर तक फैला हुआ है खासी के पहाड़ियों के ऊपर बसा ये जंगल 1,978 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है।

इस भूमि की 75 फीसदी भाग जंगलों से भरा पड़ा है। खासी की पहाड़ी का जंगल 2,471 स्क्वायर किलोमीटर तक फैला हुआ है।

3.नामडाफा जंगल । अरुणाचल प्रदेश In Hindi 

नामडाफा जंगल भारत की चौथी सबसे बड़ी जंगल है। यह हिमालय के अरूणांचल प्रदेश में स्तिथ है। यह भारत का सबसे ठंडा इलाका है ।इस जंगल में ऐसे ऐसे जानवर पाए जाते है जोकि भारत की ओर कोने में दिखने को नही मिलते है।

जानिए भारत की 5 सबसे बड़े जंगल, जहा रहते है सबसे खतरनाक जानवर |

ये जंगल 1,985 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इन जंगल में लाल पांडा और लाल लोमड़ी जैसे जानवर पाए जाते है।

4.जिम कार्बेट नेशनल पार्क । उत्तराखंड In Hindi 

जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत के सबसे बड़े जंगलों में से एक है।जब टाइगर खतम हो रहे थे इसी का ध्यान रखते हुए ये पार्क 1936 में स्थापित किया गया था।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क 520 स्क्वायर किलोमीटर तक फैला हुआ है।ये पार्क रॉयल बंगाल टाइगर के लिए बहुत ही मशहूर है। इस पार्क में पिपल का पेड़ और आम का पेड़ बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है ।जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क के रूप में जाना। जाता है।

5.गिर का जंगल । गुजरात In Hindi 

गिर का जंगल गुजरात में स्तिथ है इसे भारत का सबसे बड़ा जंगल का है इस जंगल में एशियन शेरो की प्रजातियां बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते है। ये जंगल 1,412 स्क्वायर किलोमीटर तक फैला हुआ है।

जानिए भारत की 5 सबसे बड़े जंगल, जहा रहते है सबसे खतरनाक जानवर |

 गिर के जंगल का 258 स्क्वायर किलोमीटर की भूमि बिल्कुल सुरशित है इस जंगल की 1,153 स्क्वायर की भूमि जंगली जीव के की मशहूर है। गिर का जंगल एक मात्र जंगल है जहा एशियन शेर बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते है।


English translation:
India is very famous all over the world for its culture and civilization.  India is very dense forest because it is where a green country.  Of the total 708,273 in India is covered by forests.

 Most of India's forest of Mizoram.  Due to the woods in India here can get you a lot of viewing wildlife.
 Know India's fifth largest forest, where we live is the most dangerous animal.
 1.sundervan forest.  WestBengal In English
 2. Great for mountains of the forest.  Meghalaya In English
 3. Namdafa forest.  Arunachal Pradesh In English
 4. Jim Corbett National Park.  Uttarakhand In English
 5. Fall of the forest.  Gujarat In English
 1. Sundarbans forest.  WestBengal In English
 West Bengal Sundarbans Cities India is considered one of the most dangerous forest.  It is situated on a jungle river delta.  Ganga as India's sacred river in the Sundarbans delta is the Brahmaputra meets Nadia come and.

 Sundarbans Forest Royal is very famous for the Bengal Tiger.  The salt found crocodiles in large amounts due to water due to Haksundervn of forest India and Bengal has in both countries very swampy land Haksundervn This forest appeared full of very green.
 2.Mountains of forest kkhasi.  Meghalaya In English
 It is considered the third largest forest in India.  It is situated at Great Hills in the Indian state of Meghalaya.  Cities in Meghalaya's forest is spread very far from settled over much of the hills is situated at an altitude of woods 1978 meters.

Know India's fifth largest forest, where we live is the most dangerous animal.
 75 per cent of the land is covered by forests.  Great Hill extends to the forest 2,471 square kilometers.
 3.Namdafa forest.  Arunachal Pradesh In English
 Namdafa jungle India's fourth largest desert.  It is situated in the Arunachal Pradesh Himalayas.  It is found that the animals in the forest This is the coldest region of India, which meet not appearing in the corner of India.

 It is spread in the wild 1,985 square kilometer area.  These woods are found animals like red panda and the red fox.
4.jim Corbett National Park.  Uttarakhand In English
 Jim Corbett National Park were finished when a tiger of the largest forests of India are the focus of this park was established in 1936.

 Jim Corbett National Park's spread over 520 square kilometers Park Royal is very famous for the Bengal Tiger.  Pipl tree in the park and mango trees are found in large amounts Kjim Corbett National Park known as the oldest national park of India.  goes.
 5.Gir forest.  Gujarat In English
 Fall of the forest is situated in Gujarat, it is the largest forest of India species of Asian Shero in the forest is found in large amounts.  It is spread by wild 1,412 square kilometers.

Know India's fifth largest forest, where we live is the most dangerous animal.
 Land of 1,153 of the forest Square land of 258 square fall forest kilometer course Surshit is famous for wildlife.  The forest has fallen a mere forest where Asian tigers are found in large amounts.






0 Comments