भारत में घूमने के लिए कई जगह है । भारत में कई हिल स्टेशन और टूरिस्ट प्लेस है जहां बहुत ही मात्रा में पर्यटक घूमने के लिए जाते है।भारत में बहुत से खुबसूरत से जगह है। कई हिल्स स्टेशन है जिसे टूरिस्ट स्पॉट भी घोषित कर दिया गया है।लेकिन दोस्तो भारत में कुछ जगह घोस्ट टूरिज्म में नाम से प्रसिद्ध है।जहा लोगो को बहुत से रहस्यमई चीजे देखने को मिलती है जिनके बारे में वो आजतक सोच भी नहीं सकते है। तो दोस्तो आज हम आज के इस आर्टिकल में भारत के कुछ ऐसे अनसुलझे रहस्य वाले जगहों के बारे में बताएंगे जिसे आजतक वैज्ञानिक भी नही सुलझा पाए।


भारत के 5 सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य।जिसे वैज्ञानिकों ने भी नही सुलझा पाया। Hindi And English
भारत में जितना खूबसूरत जगह है उतना ही कुछ रहस्यमई जगह जो आजतक रहस्यों से भरा पड़ा है।भारत में ऐसे बहुत से रहस्य छुपे है जिनपर यकीन करना बहुत ही मुस्किल होता है इन रहस्य को सुलझाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है लेकिन यह रहस्य ऐसे हो जो सुलझ नहीं पाते।
तो आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे आप इन जगहों के बारे में जान कर मजबूर हो जाएंगे की आखिर ये सब कैसे हो सकता है।
भारत के 5 सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य।जिसे वैज्ञानिकों ने भी नही सुलझा पाया। Hindi And English
1. कुलधरा गांव राजस्थान 
2.जुडवा बच्चो का गांव केरल 
3.कंकालों से भरा तलाब रूपकुंड उत्तराखंड
4.पक्षियों का आत्महत्या करने का गांव जतिंगा असम
5. डूबने वाला चर्च शेत्तिहल्ली कर्नाटक 
1. कुलधारा गांव राजस्थान :
 कुलधरा गांव राजस्थान का काफी प्रसिद्ध गांव है ।इस गांव में आपको  इंसान नही बल्कि सिर्फ खाली घर और खंडहर दिखेंगे ।कहा जाता है की 200 साल पहले ये 1500 पालीवाल ब्राह्मणों का घर था ।इस गांव के लोगो पर जैसलमेर का दीवान सलीम सिंह बहुत अत्याचार करता था।

सलीम सिंह गांव के लोगो से बहुत ज्यादा कर वसूलता था। पर एक दिन सलीम सिंह की नजर मुखिया की बेटी पर पड़ी और वो इसे हासिल करने के लिए गांव के लोगो पर बहुत ज्यादा कर लगाने की धमकी दी।लड़की को बचाने और सलीम सिंह के डर से बचने के लिए रातों रात पूरा गांव खाली हो गया । हांलांकि किसी ने भी 1500 लोगो को जाते हुए नही देखा। कहा जाता है की वो लोग श्राप देकर गए थे की यहां कोई नहीं आ पाएंगे । पहले इस जगह जाना मना था क्युकी लोग इसे भूतिया जगह मानते थे और इसी लिए सरकार ने यह जाने के लिए पाबंदी लगा दी थी ।
2.कोदेन्ही गांव केरला: 
यह केरल का एक गांव है जहा की हर एक चीज़े रहस्य से भरी पड़ी है।जिसे आजतक विज्ञान भी नही सुलझा पाया ।यह गांव केरल के मलापुरम जिले में मौजूद है। इस गांव में 200 से भी ज्यादा जुड़वा बच्चे है ।इसके अलावा या तिडवे बचे भी देखने को मिलते है।

जुड़वा बच्चों के कारण सरकार ने इसे विलेज ऑफ ट्विंस के नाम से जानती है। इस गांव की अजीब बात यह है की जब इस गांव की महिला शादी कर के किसी और गांव में जाति है वहा भी उसको जुड़वा बच्चे पैदा होते है।वैज्ञानिकों ने इस पर बहुत रिसर्च किया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।
3.कंकालों से भरा तलाब रूपकुंड उत्तराखंड :
रूपकुंड उत्तराखंड का एक अजीबो गरीब गांव है।जहा जब बर्फ पिघलती है वैसे ही रूपकुंड तलाब में मानव कंकाल तैरने लगते है।16,500 फीट की ऊंचाई पर बसने वाला यह तालाब 1942 में खोजा गया था। तब से लेकर आजतक ये यह गांव एक रहस्य बना पड़ा है।

भारत के 5 सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य।जिसे वैज्ञानिकों ने भी नही सुलझा पाया। Hindi And English
वैज्ञानिकों के बहुत रिसर्च के बाद यह पता चला की ये कंकाल कम से कम 1200 साल पुराने कंकाल है।लेकिन किसी को ये नही पता की यह कहा से आए है। लोककथा यह कहती है की ये किसी राजा और उसकी प्रेगनेंट रानी और उनके सभी नौकरों का काफिला है जो नंदा देवी के दर्शन के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में तूफान की वजह से मारे गए ।
4.परिंदो का अपने आप आत्महत्या करने की जगह जतिंगा गांव असम:
यह असम का एक छोटा सा गांव है । इसके बारे में ज्यादा तर किस्से यहां के स्थानीय लोग सुनते है। इस हरे भरे गांव में मानसून के अंत में एक अजीबो गरीब रहस्य देखने को मिलते है। वो रहस्य ये है की जैसे ही सूरज ढल जाता है वैसे ही हजारों की संख्या में पक्षी एक एक कर मरने लगते है।


पक्षियों के साथ यह घटना रोज होता है वहा के स्थानीय लोगो का मानना है यहां बुरी आत्माओं का साया है वैज्ञानिकों का मानना है की शायद पक्षी कोहरे के वजह से देख नही पाते और पेड़ से टकरा कर मर जाते है लेकिन वहां के स्थानीय लोग यह बात मान ने को तयार नही होते ।कोई नही जानता हर साल इसी जगह पर ऐसा क्यू होता है।

5.डूबने वाला चर्च शेतिहल्ली कर्नाटक:
यह कर्नाटक में बसा हुआ एक चर्च है।जो 1860 में फ्रेंच मिसनरी द्वारा बनाया गया था। उस समय यह कम्युनिटी एक्टिविटी का हिसा हुआ करता था। यह केवल एक चर्च ही नहीं बल्कि एक अनाथाश्रम और एक अस्पताल का भूमिका भी निभाता था।

फिर भारत सरकार ने 100 साल बाद  गोरुर डैम बनाया और इस पूरे इलाके को पानी ने अपने चपेट में लिया बहुत से इमरते गिर कर मलवे में बदल गई लेकिन इतने सालो के बाद भी ये चर्च गर्मियों में पानी कम होने पर दिखता है और फिर पानी में डूब जाता है।
English translation:
There are many places to visit in India.  There are many hill stations and tourist places in India where a large number of tourists go to visit. There are many beautiful places in India.  There are many hill stations which have also been declared tourist spots. But friends, some places in India are famous in the name of ghost tourism. Where people get to see many mysterious things, which they can not even think about till date.  So friends, in today's article, we will tell about some such unsolved mysteries of India, which even scientists have not been able to solve till date.

 India is as beautiful a place as it is some mysterious place which is full of mysteries till date. There are many such mysteries hidden in India which are very difficult to believe.  Yes, that can't be solve hid.
 So today we will tell you about those places, you will be compelled to know about these places, how can all this happen.
 1. Kuldhara Village Rajasthan
 2.Twins Village Kerala
 3. Skeleton-filled pond Roopkund Uttarakhand
 4.Jatinga Assam, a village where birds commit suicide
 5. Sinking Church Shettihalli Karnataka
 1. Kuldhara Village Rajasthan :
 Kuldhara village is a very famous village of Rajasthan. In this village you will see not only human beings but only empty houses and ruins. It is said that 200 years ago it was the home of 1500 Paliwal Brahmins. The people of this village, Salim Singh, the Diwan of Jaisalmer, were very atrocious.  used to do.

 Salim Singh used to collect a lot of tax from the people of the village.  But one day Salim Singh's eyes fell on the chief's daughter and she threatened to impose a lot of tax on the people of the village to achieve this. To save the girl and to avoid the fear of Salim Singh, the whole village became empty overnight.  .  However, no one saw 1500 people leaving.  It is said that those people had cursed that no one would be able to come here.  Earlier it was forbidden to go to this place because people considered it a ghostly place and that is why the government had banned it.
2. Kodenhi Village Kerala:
 This is a village in Kerala where everything is full of mystery. Which till date even science has not been able to solve it. This village is present in Malapuram district of Kerala.  There are more than 200 twins in this village. Apart from this, there are also twins left.

 Because of the twins, the government has known it as the Village of Twins.  The strange thing about this village is that when a woman of this village gets married and has a caste in some other village, she also gives birth to twins. Scientists did a lot of research on this but nothing was achieved.
 3. Skeleton-filled pond Roopkund Uttarakhand:
 Roopkund is a strange village in Uttarakhand. When the snow melts, human skeletons float in the Roopkund pond. This pond, which is situated at an altitude of 16,500 feet, was discovered in 1942.  Since then till today this village has remained a mystery.

 After a lot of research by scientists, it was found that this skeleton is at least 1200 years old skeleton. But no one knows where it came from.  Folklore says that it is a convoy of a king and his pregnant queen and all her servants who had gone out to see Nanda Devi but were killed by a storm on the way.
4.Jatinga village Assam instead of the birds committing suicide on their own:
 It is a small village in Assam.  Most of the stories about it are heard by the local people here.  At the end of monsoon in this lush green village, a strange and poor secret is seen.  The secret is that as soon as the sun sets, thousands of birds start dying one by one.

 This incident happens every day with birds, the local people believe that there is a shadow of evil spirits, scientists believe that maybe the birds are not able to see due to fog and they die after hitting the tree, but the local people there say this.  Maan ne ko not ready. No one knows why this happens every year at the same place.
 5.Drowning Church Shethihalli Karnataka:
 This is a church situated in Karnataka. It was built in 1860 by the French missionary.  At that time it was a part of community activity.  It served not only as a church but also as an orphanage and a hospital.

 Then the Government of India built Gorur Dam after 100 years and the whole area was engulfed by water, many buildings fell and turned into rubble, but even after so many years, this church is visible in summer when the water is low and then in the water.  drowns.

0 Comments