दुनिया में अभी भी ऐसी कई चीजे है, जिनको अभी तक न तो इंसानों के द्वारा देखा गया और टच किया गया । तो दोस्तो आज की इस आर्टिकल में हम एक ऐसे प्राचीन रहस्यमई जंगल के बारे में बात करेंगे जो की चीन में मिला है, जो 192 मीटर गहरे सिंकहोल में मौजूद है । चीन के हुबेई प्रांत के जुआनैन काउंटी में यह विशालकाय गड्ढा मिला है 

चीन में छुपा हुआ रहस्यमई जंगल के साथ विशालकाय 630 फीट का सिंकहोल। Hindi And English  

इसकी खोज चीन के वैज्ञानिकों ने की है । पहले इसे सिंकहोल का घाटी समझा जाता था रहस्य वाली बात है की इसके अंदर करोड़ों साल पुराना एक प्राचीन जंगल मिला यह कुल मिलाकर 630 फीट गहरा है। 6 मई को चीन के वैज्ञानिकों ने इस प्राचीन जंगल की खोज की थी। 

इस गड्डे की चौड़ाई 493 फीट और लंबाई 1004 फीट से भी ज्यादा है। इस का पूरा आकार 50 लाख क्यूबिक मीटर बताया जा रहा है। चीन के एक सीनियर इंजीनियर झांग यूआनहाई ने कहा इस गड्ढे के पास दीवार में तीन गुफाएं और भी है जिसकी उत्पति एक साथ ही हुई है। इस गड्ढे के तलहटी में मौजूद जंगल में प्राचीन पेड़ है जो करीब 120 फीट लंबे है। इन गड्ढे के अंदर बहुत सी गुफाएं है जो आमतौर पर भूगर्भीय आकृति चीन,मैक्सिको और पापुआ न्यू गिनी से मिलती है।

चीन में छुपा हुआ रहस्यमई जंगल के साथ विशालकाय 630 फीट का सिंकहोल। Hindi And English  

गुफाओं के एक्सपर्ट जॉर्ज वेनी ने कहा की यह एक शानदार खबर है। जॉर्ज वेनी इस खोज में शामिल नहीं थे। लेकिन उनका संस्थान चीनी वैज्ञानिकों के साथ जुड़ा हुआ है। बारिश के समय इन गड्ढों में काफी मात्रा में पानी इकट्ठा हो जाते है । इस पानी का लंबे समय तक पड़े रखने से यह पानी एसिडिक बन जाता है। इसकी वजह से कई नालिया और सुरंगे बन जाती है। पानी की वजह से ये गड्ढे। बड़े हो जाते है लेकिन पहली बार चीन के वैज्ञानिकों को इतना बड़ा गड्ढा मिला।

जॉर्ज वेनी ने बताया की लगभग अमेरिका का 25 फीसदी इलाका भौगोलिक स्थितियों का है । लेकिन चीन में की गई बड़े गड्ढा ज्वालामुखी और हवा के वजह से बना है। 

चीन में छुपा हुआ रहस्यमई जंगल के साथ विशालकाय 630 फीट का सिंकहोल। Hindi And English  

चीन में इसे देवीय गड्ढा मानते है वहा के लोगो का मानना है की इस गड्ढे के पीछे कोई वैज्ञानिक वजह नही है बल्कि पीछे लोककथाएं है। चीन के इस गड्ढे में आपको बहुत सी नई दुनिया देखने को मिल जाएगी । चीन के वैज्ञानिकों का कहना है की वो इस गड्ढे के जंगल में जाकर वहा के पेड़ पौधे और उस जंगल में पाए जाने वाले जीव जंतुओं का अध्यन कर सके लेकी उनका कहना है की इस गड्ढे में जाना बहुत ही रिस्की है।

सिंकहोल के तल तक पहुंचने से पहले गुफा के खोजकर्ताओं को कई घंटों तक चलना पड़ा।  वहां, उन्हें तीन प्रवेश द्वार मिले, रिपोर्ट में कहा गया है।  सिंकहोल का तल "अच्छी तरह से संरक्षित आदिम वन" के साथ पंक्तिबद्ध है।

 गुआंग्शी 702 गुफा अभियान दल के नेता चेन लिक्सिन ने एजेंसी को बताया कि नीचे के प्राचीन पेड़ लगभग 40 मीटर ऊंचे (131 फीट) हैं, और घने छायादार पौधे एक के कंधों तक हैं।  श्री लिक्सिन ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर इन गुफाओं में अब तक विज्ञान द्वारा प्रजातियों की रिपोर्ट या वर्णन नहीं किया गया है।

English translation:

There are still many such things in the world, which have not yet been seen and touched by humans.  So friends, in today's article, we will talk about an ancient mysterious forest found in China, which is present in a 192 meter deep sinkhole.  This giant crater has been found in Xuanan County of Hubei province of China.

 It has been discovered by Chinese scientists.  Earlier it was considered as the valley of sinkhole, it is a matter of mystery that an ancient forest of millions of years old was found inside it, it is 630 feet deep in total.  On May 6, Chinese scientists discovered this ancient forest.

 The width of this pit is 493 feet and the length is more than 1004 feet.  Its full size is being told as 50 lakh cubic meters.  Zhang Yuanhai, a senior engineer from China, said that there are three more caves in the wall near this pit, which originated simultaneously.  There is an ancient tree in the forest present at the foot of this pit, which is about 120 feet long.  There are many caves inside these craters, which are generally found in geological shape from China, Mexico and Papua New Guinea.

 Caves expert George Veni said that this is great news.  George Veni was not involved in the search.  But his institute is associated with Chinese scientists.  During the rainy season, a lot of water collects in these pits.  If this water is kept for a long time, this water becomes acidic.  Due to this many drains and tunnels are formed.  These pits because of water.  They grow up, but for the first time, Chinese scientists found such a big pit.

George Veni said that about 25 percent of America's area is of geographical conditions.  But the big crater made in China is made due to volcano and wind.

 In China, it is considered a divine pit, the people there believe that there is no scientific reason behind this pit, but there is a folklore behind it.  You will get to see many new worlds in this pit of China.  Chinese scientists say that they could go to the forest of this pit and study the trees and plants found in that forest, but they say that it is very risky to go to this pit.

 Cave explorers had to walk for several hours before reaching the bottom of the sinkhole.  There, they found three entrances, the report said.  The bottom of the sinkhole is lined with a "well-preserved primitive forest".

 Chen Lixin, leader of the Guangxi 702 Cave Expedition Team, told the agency that the ancient trees below are about 40 meters high (131 feet), and the dense shade plants up to one's shoulders.  Mr Lixin said he would not be surprised if species in these caves have not yet been reported or described by science.


0 Comments