ऊटी की 7 सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल । ऊटी की यह जगह पर्यटक का मन मोह लेती है।
ऊटी:ऊटी भारत के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी में बसने वाला एक शहर है।जो अपने सुंदरता के लिए पूरे भारत में बहुत प्रसिद्ध है।ऊटी उदागमंडलम नाम से भी जाना जाता है।ऊटी को पहाड़ो की रानी कहा जाता है।यह कोयंबटूर से 86किलोमीटर उतर में और मैसूर से 128किलोमीटर दक्षिण में स्तिथ है। यहां की प्राकृति और वातावरण पर्यटक को बहुत पसंद आता है। ऊटी चाय के बागानों,शांत झरनों और घुमाओदार गलियों के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है।
.jpeg)
ऊटी पहले टोंगा आदिवासियों का गढ़ था ।जब अंग्रेज लोग यह आए तब उन्होंने इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया।
ऊटी की 7 सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल । ऊटी की यह जगह पर्यटक का मन मोह लेती है।
1.ऊटी झील :
यह झील नीलगिरी की ऊटी में स्तिथ है ऊटी झील को ऊटी बॉथहाउस के नाम से भी जाना है।ऊटी झील ऊटी में घूमने वाले खूबसूरत जगहों में से एक है ऊटी झील 65 एकड़ जमीन में फैला हुआ है।.jpeg)
.jpeg)
यह झील दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है इसलिए इस पर्यटक बहुत ही पसंद करते है।ये जगह उन लोगो के लिए आदर्श जगह है जो फोटोग्राफी में रुचि रखते है ये झील सुंदर जल पक्षियों से भरा पड़ा है।ये जगह बहुत ही खूबसूरत होने के कारण बहुत से पर्यटक यहां आते है यहां वो सभी रिवर राफ्टिंग,बोटिंग ,कैंपिंग जैसे काफी एक्टिविटी कर मजे कर सकते है।
2.यमराल्ड झील :
यमराल्द झील तमिलनाडु के नीलगिरी के यमराल्ड गांव के पास है। यह झील ऊटी से 25किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है। ये झील बहुत ही खूबसूरत होने के कारण यहां बहुत से पर्यटक आते है और यहां पिकनिक कर के इंजॉयमेंट करते है।.jpeg)
इस झील में आपको अलग अलग मछलियों की प्रजातियां और पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल सकती है।इस झील के पास आपको प्रकृति के सुंदर सौंदर्य देखने को मिल सकता है। एमराल्ड झील प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श जगह है।इस झील के चारो तरफ हरे भरे चाय की बगीचे होने के कारण ये जगह बहुत ही खूबसूरत दिखता है।
3.टाइगर हिल ऊटी :
टाइगर हिल ऊटी से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है।टाइगर हिल शहर का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल है जो लोगो को बहुत पसंद आता है। टाइगर झील की चोटी बहुत ही भयानक पर ये येक सुंदर गुफा का घर है।जो कई मिथकों और कियदंतियो से भी जुड़ी हुई है।.jpeg)
ऊटी की 7 सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल । ऊटी की यह जगह पर्यटक का मन मोह लेती है।
ट्रैकिंग और एडवांचरिंग लोगो के लिए यह जगह सबसे बेहतरीन माना जाता है।इस पहाड़ी पर मिठे पानी का झरना पाया जाता है जो लोगोंको बहुत पसंद आता है।

टाइगर हिल ऊटी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है चारो तरफ यह प्रकृति का सुंदर सौंदर्य देखने को मिलता है ।ये झील लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला झील है।
4.डॉल्फिन नोज:
डॉल्फिन नोज ऊटी से 15 किलोमीटर दूर स्तिथ एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है। इस जगह की चट्टान बहुत ही समतल होती है मानो किसी डॉल्फिन के आकार का । ये जगह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होने के कारण यहां बहुत से पर्यटक घूमने के लिय आते है।.jpeg)
डोल्फिन नोज समुंद्र तट से 1550 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ है।ये जगह देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखता है ऊटी की ये पर्यटक जगह लोगो मन मोह लेता है।इस हिल तक पहुंचने के लिए 3किलोमीटर ट्रैकिंग की जरूरत होती है इस हिल का इको प्वाइंट मेन जगह है जो जगह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखता है।
5.ऊटी बॉटनिकल गार्डन :
बॉटनिकल गार्डन कोयमबनटूर के उदममंगलम में है।ये गार्डन कोई भागो में बटा हुआ है। 55 हेक्टेयर के जमीन पर ये फैला हुआ है। पर्यटक के लिए यह जगह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है जो उन्हें बहुत होवज्यादा पसंद आने वाला पर्यटक स्थल है ।जहा लोग अपने फैमिली के साथ घूमने और पिकनिक मनाने के लिए आते है।.jpeg)
यह गार्डन चारो तरफ रंग बिरंगे फूलों से भरा पड़ा है।जो पर्यटक को बहुत पसंद आता है।ऊटी के बॉटनिकल गार्डन का नीव 1836 में रखा गया था ऊटी के इस बॉटनिकल गार्डन मई के दिनो मे और भी खूबसूरत हो जाता है । ऊटी से बॉटनिकल गार्डन 2 किलोमीटर है ।
6. गवर्नमेंट रोज गार्डन :
गवर्नमेंट रोज गार्डन तमिलनाडु के ऊटी शहर में विजयनगरम में है।ये येलक हिल की के ढलान पर 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।इस गार्डन की स्थापना 1995 में हुई थी इसे जयललिता रोज गार्डन के रूप में भी जाना जाता है।.jpeg)
ऊटी की 7 सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल । ऊटी की यह जगह पर्यटक का मन मोह लेती है।
यह गार्डन बहुत ही ज्यादा सुंदर होने के कारण यहां बहुत से पर्यटक घूमने के लिए आते है।इस गार्डन में जाने के बाद आपको ये लगेगा की आप ये कौन से दुनिया में आ गए हो ।ये जगह तमिलनाडु के ऊटी में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है इसमें आपको अलग अलग तरह के फूल देखने को मिल जायेंगे जो दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते है।
7.नीलगिरी माउंटेन रेलवे :
ये रेलवे तमिलनाडू के ऊटी शहर में स्थित है जो बहुत ही खूबसूरत है इसे अंग्रेज़ी ने 1908 में बनाया था जो 1000 मिलीमीटर रेलवे गेज है।नीलगिरी माउंटेन रेलवे को ऊटी में टॉय ट्रेन के नाम से जाना जाता है।.jpeg)
यह हिल स्टेशन ऊटी की सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से येक है जो पर्यटक को बहुत आती है। यह ट्रेन 5 घंटे में 46 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली ट्रेन है और यह रास्ता में बहुत ही खूबसूरत जगहों से लेकर जाती है। सवारी की शुरुआत मैटू पलयाम से शुरू होती हैजो भवानी नदी का एक छोटा सा स्थान है।ये ट्रेन 4,363 फीट की ऊंचाई तक सफर करती है।
English translation:
Ooty: Ooty is a town situated in the Nilgiris in the state of Tamil Nadu, India. Which is very famous all over India for its beauty. Ooty is also known by the name Udagamandalam. Ooty is called the Queen of Hills. It is 86 kms from Coimbatore. It is situated in the north and 128 km south of Mysore. The nature and environment here is very much liked by the tourists. Ooty is famous for its tea gardens, serene waterfalls and winding lanes.
.jpeg)
Ooty was earlier the stronghold of the Tonga tribesmen. When the British came to it, they developed it as a tourist destination.
1. Ooty Lake :
This lake is located in Ooty of Nilgiris Ooty Lake is also known as Ooty Boathouse. Ooty Lake is one of the beautiful places to visit in Ooty. Ooty Lake is spread over 65 acres of land.
.jpeg)
.jpeg)
This lake looks very beautiful in appearance, so tourists like it very much. This place is ideal for those people who are interested in photography, this lake is full of beautiful water birds. This place is very beautiful. Because many tourists come here, all of them can have fun by doing a lot of activities like river rafting, boating, camping.
0 Comments