लद्दाख : 
 लद्दाख प्रकृति का एक अद्भुत सौंदर्य वाला जगह है जिसके ऊंचे ऊंचे पर्वत बर्फ से ढके रखते है।मिलो मिलो दूर फैले बर्फ से ढके यह पर्वत काफी दूर तक फैला हुआ है। ऐसा लगता है मानो कितने रहस्य समेत कर यह शांत खड़े है। इंडस नदी के किनारे बसा ये लद्दाख जम्मू और कश्मीर का एक सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल है।इसे लास्ट सांग्रिला, लिटिल तिब्बत, मून लैंड और ब्रोकन मून के नाम से जाना जाता है।

जानिए लद्दाख के बारे में जो की है पर्यटकों के घूमने का सबसे खूबसूरत जगह।
लद्दाख में लेह के अलावा इस क्षेत्र में और भी बहुत खूबसूरत पर्यटक स्थल है।जैसे अलची,नुब्रा घाटी, हेमिस लम्योरू, झांसकर घाटी, कारगिल,अहम पैगांग त्सो,त्सो कार और त्सो मोरारी आदि जगह यहां पाए जाते है। यहां कच्चे मकान और और चरते हुए जानवर और चारो तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ देखने में बहुत ही सुंदर दिखता है। यहां हवा बहुत ही तेज चलती है । यहां का मौसम जैसा भी हो चाहे वो चुनौतिया से क्यू ना भरी हो लेकिन वहा रहने वाले लोग डट कर इन चुनौतियों का सामना करते है

लद्दाख बहुत ही खूबसूरत होने के कारण यहां बहुत्व्से मात्रा में पर्यटक आते है। यहां पाई जाने वाली नदिया बहुत ही रोमांचक होती हैं मानो प्रकृति का अद्भुत नजारा यहीं देखने को मिलता है।

जानिए लद्दाख के बारे में जो की है पर्यटकों के घूमने का सबसे खूबसूरत जगह।
विशाल पर्वतों के साय में रह कर लाधाखी अपने धैर्य और विश्वास से यहां हर चुनौतियों का सामना करते है। यहां लद्दाख की अपनी अपनी संस्कृति है।अलग अलग जीवनशैली है यह जगह अपने प्रकृति सौंदर्य और खूबसूरती के कारण पर्यटक को बहुत भाता है।
ये जगह शुष्क होने के कारण यहां वनस्पति बिहीन है।
यहां पर जानवरो को चरने के लिए कही कही घास और और छोटी छोटी झाड़ियां मिलती है।


घाटी में पॉपुलर के उपवन देखे जा सकते है। यहां गर्मी ऋतु में सेब और अखरोट जैसे पेड़ उगते है । लद्दाख में पक्षियों के अलग अलग प्रजातीय आपको देखने को मिल सकती है । इनमे रॉबिन, रेड स्टार्ट, तिब्ती स्नोकोक,रेवेन यहां पाई जाने वाली मुख्य पक्षियों की प्रजातियां है। लद्दाख के पशुओं में जंगली बकरी,जंगली भेड़, याक आदि पाले जाने वाले पशु है।


जानिए लद्दाख के बारे में जो की है पर्यटकों के घूमने का सबसे खूबसूरत जगह।
यहां आपको जानवरो के और भी प्रजातियां देखने को मिल जाएगी ।


लाधाखी इनसे जानवरो से दूध, मांस और खाल आदि प्राप्त करने के लिए पालते है।
English translation:
Ladakh :
 Ladakh is a place with amazing beauty of nature, whose high mountains are covered with snow. This snow-capped mountain is spread far and wide.  It seems as if it is standing still with so many secrets.  Situated on the banks of the Indus River, this Ladakh is one of the most beautiful tourist places in Jammu and Kashmir. It is also known as Last Sangrila, Little Tibet, Moon Land and Broken Moon.

 Apart from Leh in Ladakh, there are many other beautiful tourist places in this region. Such as Alchi, Nubra Valley, Hemis Lamayoru, Jhankar Valley, Kargil, Aham Paigang Tso, Tso Kar and Tso Morari, etc. are found here.  Here the kutcha houses and grazing animals and snow-capped mountains all around look very beautiful to see.  The wind blows very fast here.  Whatever be the weather here, even if it is not full of challenges, but the people living there face these challenges boldly.

 Due to Ladakh being very beautiful, tourists come here in large numbers.  The rivers found here are very exciting, as if the wonderful view of nature is seen here.
 

 Living in the side of huge mountains, Ladhakhi faces every challenge here with his patience and faith.  Here Ladakh has its own culture. There is a different lifestyle. This place is very much liked by the tourist due to its natural beauty and beauty.
 Due to this place being dry, there is no vegetation here.

 Here the animals get some grass and other small bushes for grazing.
Popular groves can be seen in the valley.  Trees like apple and walnut grow here in summer.  You can get to see different species of birds in Ladakh.  Among them Robin, Red Start, Tibetan Snowcock, Raven are the main bird species found here.  Animals reared in Ladakh include wild goat, wild sheep, yak etc.
 Here you will get to see more species of animals.
 

 Ladhakhi rear them to get milk, meat and skin etc. from animals.



0 Comments