कुतुब मीनार : कुतुब मीनार जोकि एक ऐतिहासिक स्मारक है जहा बहुत मात्रा में पर्यटक घूमने के लिए आते है। कुतुब मीनार प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक होने के कारण यह बहुत से प्राचीन चीजे आपको देखने को मिल सकती है। तो आज के इस आर्टिकल हम आपको हालही में ऐलान हुआ है की कुतुब मीनार परिसर में बहुत ही जल्द खुदाई की जाएगी। संस्कृति मंत्रालय ने कुतुब मीनार में मूर्तियों की Iconography कराए जाने का निर्देश दिए है।

मंदिर के दावों के आधार पर क्या होगी कुतुब मीनार परिसर के अंदर होगी खुदाई? Hindi And English

कुतुब मीनार को लेकर हुए विवाद में एतिहासिक परिसर की खुदाई की जाएगी। बताया गया है की एक रिपोर्ट के आधार पर कुतुब मीनार परिसर की खुदाई की जाएगी। इसके बाद ASI संस्कृति मंत्रालय अपनी रिपोर्ट देंगे। संस्कृतिक मंत्रालय ने अपने अधिकारियों के साथ कुतुब मीनार परिसर का निरीक्षण करने का फैसला लिया है। कुतुब मीनार साउथ में मस्जिद से 15 मीटर की दूरी पर खुदाई का काम शुरू किया जा सकता है। 

संस्कृतिक मंत्रालय ने बता की केवल कुतुब मीनार में ही नहीं बल्कि अंगताल और लालकोट किले पर भी खुदाई की जा सकती है। कुतुब मीनार के खुदाई के निर्णय से पहले संकृति सचिव गोविंद मोहन ने 12 लोगो का टीम बनाया और कुतुब मीनार परिसर का निरीक्षण किया। इस टीम में 3 इतिहासकार, ASI के 4 अधिकारी और कुछ रिसर्चर शामिल थे। कुतुब मीनार में परिसर की खुदाई के विषय में ASI के अधिकारियों का कहना है की 1991 के बाद इसमें खुदाई का काम नही हुआ है। 1991 के बाद नही हुई कोई खुदाई का काम कुतुब मीनार परिसर में 

टीम में उपस्थित ASI के अधिकारियों का कहना है की 1991 के बाद कुतुब मीनार परिसर के कोई खुदाई का काम नही हुआ है। इसलिए कई रिसर्च भी पेंडिंग है इसलिए इस पेंडिंग रिसर्च के लिए इतना बड़ा फैसला लिया गया है की कुतुब मीनार परिसर की खुदाई की जाए।

मंदिर के दावों के आधार पर क्या होगी कुतुब मीनार परिसर के अंदर होगी खुदाई? Hindi And English

कुतुब मीनार का नाम भी बदलने की मांग की गई है।

कुतुब मीनार का नाम भी बदलने की मांग की गई है। इसके बाद हिंदू के कुछ कार्यकर्ताओं ने वहा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ करने की मांग की है। 

मंदिर के दावों के आधार पर क्या होगी कुतुब मीनार परिसर के अंदर होगी खुदाई? Hindi And English

कुतुब मीनार के इस विवाद में हिंदू संगठन के एक कर्मचारी ने कहा की यह हमारा था इसे मुगलों ने हमसे छीन लिया था। इसलिए उनका कहना है की वो इस कुतुब मीनार का नाम बदल कर विष्णु स्तंभ कर दिया जाए ये उनकी मांग है। 

कुतुब मीनार में भगवान गणेश की मूर्ति को लेकर भी हुआ विवाद 

कुतुब मीनार में रखी भगवान गणेश की मूर्ति को लेकर भी विवाद हुआ था। महरौली से बीजेपी की निगम परिषद आरती सिंह ने मांग की है की इन मूर्तियों को कुतुब मीनार के उचित स्थान पर रख कर उनकी पूजा और आरती की जाय। 

English translation:

Qutub Minar: Qutub Minar, which is a historical monument, is visited by a large number of tourists.  Being an ancient historical monument, you can get to see many of these ancient things.  So in today's article we have recently announced to you that excavation will be done very soon in the Qutub Minar complex.  The Ministry of Culture has given instructions to get the iconography of the idols done in Qutub Minar.

 The historical complex will be excavated in the dispute regarding Qutub Minar.  It has been told that the Qutub Minar complex will be excavated on the basis of a report.  After this the ASI Ministry of Culture will give its report.  The Ministry of Culture along with its officials has decided to inspect the Qutub Minar complex.  Excavation work can be started at a distance of 15 meters from the mosque in Qutub Minar South.

 The Ministry of Culture said that excavation can be done not only in Qutub Minar but also at Angtal and Lalkot Fort.  Before the decision to excavate Qutub Minar, Culture Secretary Govind Mohan made a team of 12 people and inspected the Qutub Minar complex.  This team included 3 historians, 4 ASI officers and some researchers.  Regarding the excavation of the complex in Qutub Minar, ASI officials say that no excavation work has been done in it after 1991.

 No excavation work done after 1991 in Qutub Minar complex

 ASI officials present in the team say that no excavation work of Qutub Minar complex has been done after 1991.  Therefore, many research is also pending, so for this pending research such a big decision has been taken that the Qutub Minar complex should be excavated.

 There has also been a demand to change the name of Qutub Minar.

 There has also been a demand to change the name of Qutub Minar.  After this some Hindu activists also recited Hanuman Chalisa there.  The activists of the Hindu organization have demanded to change the name of Qutub Minar to Vishnu Stambh.

In this dispute of Qutub Minar, an employee of Hindu organization said that it was ours, it was snatched from us by the Mughals.  That's why they say that they should change the name of this Qutub Minar to Vishnu Pillar, it is their demand.

 Controversy also took place over the idol of Lord Ganesha in Qutub Minar

 There was also a dispute regarding the idol of Lord Ganesha kept in Qutub Minar.  BJP's corporation council Aarti Singh from Mehrauli has demanded that worship and aarti should be done by keeping these idols at the proper place of Qutub Minar.

0 Comments